Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics को T-Series के बैनर तले Durga, Natraj के संगीत पर Lakhbir Singh Lakkha ने आवाज दिया है है, गीत के बोल Shrikant Mishra के हैं.
Song: राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना Album: भजन Singer: Lakhbir Singh Lakkha Musician: Durga, Natraj Lyricist: Shrikant Mishra Music On: T-Series
Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics
पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
वेदो ने पुराणो ने कह डाला, राम जी का साथी बजरंग बाला।
जीये हनुमान नही राम के बिना, राम भी रहे ना हनुमान के बिना।
जग के जो पालन हारे है, उन्हे हनुमान बैड प्यारे है ।
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना, रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना।
जिनका भरोसा वीर हनुमान, उनका बिगड़ता नही कोई काम।
लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना, कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना